कोलकाता। भाजपा में अपने कद को लेकर नाराज चल रहे मुकुल रॉय ने आखिरकार तृणमूल में ही लौटने का फैसला किया है। थोड़ी ही देर में मुकुल अपने बेटे शुभ्रांग्शु के साथ ममता की पार्टी में शामिल होंगे। उनकी दीदी के साथ तृणमूल भवन में मुलाकात जारी है। नवंबर 2017 में टीएमसी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन करने वाले मुकुल रॉय अभी वे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही उन्होंने पार्टी से दूरी बनाना शुरू कर दी थी।
मुकुल रॉय को बीजेपी ने कृष्णनगर उत्तर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। उन्होंने टीएमसी की उम्मीदवार कौशानी मुखर्जी को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांग्शु रॉय को भी बीजेपी ने टिकट दिया था लेकिन वे हार गए। अब पिता-पुत्र दोनों ही टीएमसी में शामिल होने जा रहे हैं। मुकुल रॉय और उनके बेटे के टीएमसी में शामिल होने के कयास चुनावी नतीजों के बाद से ही लगाए जा रहे थे।
शुभेंदु जैसा कद नहीं मिला, इससे भी नाराज
टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि मुकुल रॉय को बीजेपी ने उचित सम्मान नहीं दिया इसलिए वे दोबारा ज्डब् में वापसी कर रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी का कद जिस तेजी से बीजेपी में बढ़ा है, वैसा सम्मान मुकुल को नहीं मिया। ये भी उनकी बेचैनी की एक वजह है। जबकि ज्डब् में मुकुल रॉय का कद कभी नंबर-2 का हुआ करता था।