
नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,676 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 37,093 हो गई है।
इस हफ्ते देश में कोरोना मामलों में 79 फीसदी का उछाल देखा गया, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है। अब कोरोना उन प्रदेशों में फैलने लगा है, जहां पिछले सप्ताह सबसे कम केस थे। कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इस सप्ताह कोविड से 68 मौतें हुईं, जो पिछले सप्ताह 41 थीं। इस हफ्ते सबसे ज्यादा केरल में दर्ज किए गए।