सांसद विजय बघेल ने भूपेश बघेल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा शराब घोटाले में पॉलिटकल मास्टर थे भूपेश….
छत्तीसगढ़ में वार पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है, दोनों पार्टिया एक दूसरे पर वार करने का मौका नहीं छोड़ रहे है, इसी बीच बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कराई, जहाँ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ सांसद विजय बघेल और अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जहाँ उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा,
पीसी के दौरान सिंह देव ने विशेष रूप से शराब घोटाले का मामला उठाया. कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा पर आरोप लगाया कि उन्होंने शराब का एक सिंडिकेट संचालित किया था. उनके अनुसार, इस सिंडिकेट ने सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंचाई और इसमें राजनेता और उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारी भी शामिल थे. सिंह देव ने कहा, “हाईकोर्ट ने हमारे आरोपों पर मुहर लगाई है. अनुमान के मुताबिक, इस सिंडिकेट ने 2116 करोड़ रुपये की अवैध आय अर्जित की. शराब आपूर्तिकर्ताओं से अवैध कमीशन लिया गया और बोतल निर्माता से लेकर ट्रांसपोर्ट तक सभी इसमें शामिल थे.”
वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- शराब घोटाले में पॉलिटकल मास्टर इसके भूपेश बघेल थे, उन्हीं के संरक्षण में पूरा सिंडिकेट चल रहा था. अभी और जांच होगी तो कई तथ्य सामने आएंगे. एक साथ 13 याचिकाएं खारिज होने मामूली बात नहीं है. कांग्रेस का एटीएम छत्तीसगढ़ को पूर्वर्ती सरकार ने बनाया था.
रायगढ़ में हुए गैंगरेप पर क्या बोल गए डिप्टी सीएम विजय शर्मा