रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भूरे से मुलाकात कर निष्पक्ष चुनाव की मांग की है। सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर जिला में कुल 8 एफआईआर दर्ज कराई है, इसमें 6 बीजेपी की, एक जनता कांग्रेस और एक कांग्रेस की ओर से है। विषय यह नहीं है कि एफआईआर दर्ज किया या नहीं, बल्कि यह है कि गिरफ्तार हुई या नहीं।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आरंग में शिव डहरिया सोने-चांदी का सिक्का बंटवा रहे हैं। रायपुर पश्चिम, दक्षिण, उत्तर और अभनपुर से भी गंभीर शिकायतें आई हैं। हमारा कहना है चुनाव निष्पक्ष हो। निर्वाचन आयोग से भी निष्पक्ष चुनाव करने का आग्रह किया है। सुनील सोनी ने कांग्रेस का फर्जी पत्र वायरल होने पर कहा कि सैलजा ने कम से कम स्वीकार किया कि उनकी पार्टी हार रही है। अगर वायरल हुआ है और सैलजा ने स्वीकार किया तो क्या मतलब है? आप ही के नेता पत्र लिख रहे हैं, वही वायरल कर रहे हैं।