
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने भारतीय जनता पार्टी पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि..बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के लिए इस शीतकालीन सत्र को याद रखा जाएगा सत्ता पक्ष के लोग लोकतंत्र के पंचायत का अपमान कर रहे हैं..गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में 6 बार अंबेडकर जी का नाम लेकर अपमान किया,प्रधानमंत्री मोदी का गृहमंत्री के समर्थन में किया गया पोस्ट संविधान का अपनाम है वहीं जब तक गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं, कांग्रेस शांत नहीं बैठने वाली है गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए।
संसद में विपक्ष के खिलाफ हिंसा का आरोप
रंजीता रंजन और कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने सत्तारूढ़ दल पर विपक्षी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देकर गिराया गया। महिला सांसदों, including प्रियंका गांधी, के साथ अभद्रता की गई। विपक्ष के नेताओं को सदन में प्रवेश से रोका गया।
CM हाउस घेराव पर स्वास्थ्य मंत्री का तीखा प्रहार, पूर्व मुख्यमंत्री का..तो बेहतर होता