
कोरबा। जिले के कटघोरा इलाके में 24 घंटे के अंदर 8 कोरोना (covid 19 ) पॉजिटिव मरीजों के मिलने से चिंतित सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ( MP Jyotsana Charandas Mahant) ने कलेक्टर किरण कौशल ( Collector Kiran Kaushal) से बात कर हालात का जायजा लिया। कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि इस संदर्भ में सारे नियम कायदे का सख्ती से अनुपालन किया जाए।
लोकसभा सांसद ने की लोगों से घरों में ही रहने की अपील
कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने लोगों से घरों में ही रहकर लाक डाउन ( lock down) का पालन करने की सलाह दी । इसके अलावा उन्होंने कहा कि कटघोरा ( Katghora) को पूरी तरह सील ( Seal) कर दिया गया है । ऐसे में वहां के लोग घरों से बाहर बिल्कुल भी ना निकले और प्रशासन (Administration ) के अधिकारियों को सहयोग करें।
सांसद ने की अधिकारियों कर्मचारियों की तारीफ
कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिले में कोरोना फाइटर्स अधिकारियों कर्मचारियों डॉक्टर और इससे जुड़े तमाम लोगों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की। इसके अलावा आम जनता से उन्होंने सहयोग की अपील की इसके साथ ही कलेक्टर से कहा कि हमारे लायक जो भी काम हो उसे मुझे तत्काल सूचित करें।