छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरहेल्थ

सांसद छाया वर्मा ने  5 लाख भारत सरकार और 1 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में किया दान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर किया तारीफ

 

रायपुर।     सांसद छाया वर्मा  ( MP Chhaya Verma)  हमेशा मानवीय संवेदनाओं के लिए औरों से दो कदम आगे रहती हैं। ऐसे मौकों पर वे हाथ खोलने में कोई कोताही नहीं करती । सांसद छाया वर्मा अपने इन्हीं गुणों के कारण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh )  के लोगों के हृदय में विशेष स्थान रखती हैं । उनका सम्मान करने वालों की यहां एक बहुत लंबी तादाद है।
छाया वर्मा ने 5 लाख भारत सरकार ( Government of India) 1 करोड़ राज्य सरकार ( state govt.)  को की सांसद निधि से सहायता की है इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेर ने ट्वीट कर  दी।

मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किए एक करोड़ रुपए

विकास योजना (सांसद निधि) से मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रुपए प्रदान किया।  तो वही भारत सरकार को राज्यसभा सांसद छाया वर्मा (MP Chhaya Verma ) ने सांसद निधि कोष ₹5 लाख की राशि ( 5 lac rupees) सहायता कोष में जमा ( deposit) करवाया है । छत्तीसगढ़ जन प्रतिनिधि होने के अब तक की सबसे बड़ी रकम मनी जा रही है।

कोविड-19 एक वैश्विक महामारी

वही सांसद छाया वर्मा ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। इस महामारी को छत्तीसगढ़ में पांव पसारने से रोकने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य अमला पुरजोर तरीके से लगा हुआ है। उन्होंने इस बीमारी के प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने और कारगर उपायों के लिए अपने सांसद क्षेत्र विकास योजना (सांसद निधि) से मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रुपए प्रदान किया है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close