छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर

बेटे की शादी में जमकर नाचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल, देश भर से दिग्गजों के आने का सिलसिला जारी

रायपुरः रायपुर लोकसभा के सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के छोटे बेटे आदित्य अग्रवाल की शादी समारोह जल रहा है। शादी से पहले आयोजित संगीत कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपनी पत्नी सरिता अग्रवाल के साथ एक फिल्मी गाने की धून पर झूमकर नाचे। इस पूरे वाकये का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बृजमोहन अग्रवाल अपने जीवंत सम्पर्कों के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं। इस वजह से दिल्ली से लेकर भोपाल और छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लगभग सभी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को न्यौता भेजा गया है।

शादी के लिए नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस कड़ी में पहले मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रह्रलाद पटेल और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर शनिवार को रायपुर पहुँच चुके हैं। आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत देश भर के दिग्गज समारोह में पहुंच रहें है।

पिछले दिनों बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार दिल्ली पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के साथ एक घंटे का समय बिताया था।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close