रायपुर पहुंचे सांसद और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद, बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर कही बड़ी बात…
रायपुर : भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद राजधानी रायपुर पहुंचे. जिसके बाद चंद्रशेखर आजाद बिलाईगढ़ के भटगांव में बड़ी जनसभा करेंगे. उन्होंने बलौदाबाजार हिंसा पर कहा कि सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ है, सतनामी समाज को टारगेट किया गया है. सतनामी समाज को बदनाम करना सरकार को शोभा नहीं देता है. इसके साथ ही मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बयान पर पलटवार किया है.
रायपुर पहुंचने के बाद चंद्रशेखर आजाद राज्यपाल से मुलाकात किया .और बलौदाबाजार हिंसा मामले को संज्ञान में लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. उसके बाद बिलाईगढ़ भटगांव में आयोजित बड़ी जनसभा को संबोधित करने रवाना हुए.
रवानगी से पहले चंद्रशेखर आजाद ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में कहा कि जो जेल में बंद लोगों पर जुल्म हो रहा है, वह किस जुल्म बंद हो, इस जुल्म को हम लोग नहीं सहेंगे…. जिस तरह से छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के लोगों पर जुल्म किया जा रहा है. सतनामी समाज बहुत न्यायप्रिय और हिंसा में विश्वास नहीं करने वाला समाज है. जिस प्रकार से षड्यंत्र करके उनको टारगेट किया जा रहा है. मैं उसके खिलाफ हूं.
उनसे कोई बातचीत नहीं किए गए उसका परिणाम है. इतने लंबे समय से सतनामी समाज के आस्थाओं से खिलवाड़ हो रहा है. सतनामी समाज के लोग एक महीने पहले से वह ज्ञापन दे रहे हैं. सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. हमारे आस्था का सम्मान नहीं हो रहा है. इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. किसी जाति, किसी धर्म का हो उस पर कार्रवाई हो. निर्दोष लोगों को पीटा जा रहा है. सतनामी समाज के जो नौजवान है. भीम आर्मी के जो नौजवान है. उनको पीटा जाएगा तो यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बजरंग दल ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, पप्पू खान मुर्दाबाद के लगाए नारे…