छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों डिप्टी CM रहे मौजूद, उपराष्ट्रपति से भी मिले

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री आवास में आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। विष्णुदेव साय ने नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सेवा, सुशासन, जनकल्याण और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहे।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुबह नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी थे। ये मुलाकात सरकार बनने के बाद एक औपचारिक मुलाकात रही। उपराष्ट्रपति ने इस दौरान तीनों नेताओं को बधाई दी।