Motorola भारत में जल्द लाएगा अपने नए स्मार्टफोन्स
नई दिल्ली: Motorola भारत में जल्द एक नया स्मार्टफोन्स भारत लॉन्च कर सकती है। मोटोरोला की कंपनी ने ब्राजील में Moto G7 Series के नाम से अपने चार नए स्मार्टफोन्स उतार दिए हैं। इसमें Moto G7 सीरीज के Moto G7, Moto G7 Power, Moto G7 Plus और Moto G7 Play शामिल हैं।
आपको बता दें मोटोरोला अपने Moto G7 Power स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। वहीं कीमत की बात करें तो यह 13,999 रुपए के आसपास होगी। इससे पहले फोन की कीमत 18,999 रुपए के आसपास बताई जा रही थी। हालांकि इस फोन को लेकर कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
स्क्रीन
इस फोन में 6.2 इंच की एचडी+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1570×720 पिक्सल का रेजॉलूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
कैमरा
फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम/स्टोरेज
इस फोन में 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बाकी फीचर्स
यह फोन ऐंड्रॉयड 8 पाई ओएस पर काम करता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। Moto G7 Power में 5000mAh की बैटरी दी गई है।