Uncategorized
संवेदनहीन हुई मां की ममता, शौचालय में मिला शिशु का शव
अम्बिकापुर। मानवीय संवेदनाओं को झंझोर कर रख देने वाली घटना शनिवार को अंबिकापुर के जिला अस्पताल में देखने को मिली। जहां एक नवजात शिशु का शव अस्पताल के शौचालय में फंसे होने की सूचना अस्पताल प्रबंधन को मिला। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अस्पताल प्रबंधन ने शिशु को शौचालय से बाहर तो निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शिशु किसका है, यह तो जांच का विषय है. लेकिन आज के इस दौर में इंसान इतना गिर चुका है. इसकी कल्पना भी करना इंसान के बस से बाहर हो चुका है। बहरहाल, अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है और इसकी शिकायत करते ही मृत शिशु के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।