Mother’s Day 2022 : मदर्स डे पर Google ने बनाया खास Doodle, जानें कैसे हुई थी इस दिन की शुरूवात
दुनियाभर में आज मदर्स डे मनाया जा रहा है। मां के लिए इस दिन खास बनाने सर्च इंजन गूगल ने आज डूडल के जरिए मदर्स डे की बधाई दी है। Mother’s Day के इस खास गूगल डूडल में एक बच्चे को मां के हाथ की उंगली पकड़े दर्शाया गया है।
मदर्स डे के खास मौके पर ममता, प्यार और बलिदान के लिए मां को स्पेशल महसूस कराने से एक अलग ही खुशी होती है। कहते है एक मां अपने बच्चे के लिए दुनिया की किसी भी मुसीबत से लड़ सकती है। एक मां ही होती है जो अपने बच्चे को अपने कोख में नौ माह सहेज कर दर्द सह कर उसे इस दुनिया में लेकर आती है। बच्चों के लिए पहली गुरू का दर्जा भी मां को ही मिला है। वह हमेशा अपने बच्चे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। एक इंसान अपने जीवन में कितनी भी तरक्की कर ले और कितना भी बड़ा बन जाए लेकिन अपनी मां के लिए वह हमेशा छोटा ही रहता है।
आज इस दिन को अपनी मां के लिए खास बनाने के लिए कोई गिफ्ट खरीदता है तो कोई सरप्राइज प्लान करता है। वहीं, कुछ लोग प्यार और इमोशन से भरे खास मैसेज और संदेश के जरिए मां को मदर्स डे विश करते हैं। ऐसे ही सर्च इंजन गूगल जो हर विशेष अवसर पर डूडल बनाता है। उसने Doodle बनाकर अपने अंदाज में मदर्स डे की बधाई दी है। गूगल डूडल में मां के प्रति प्रेम, स्नेह एवं सम्मान की भावना दिखाई दे रही है।
ऐसे हुई थी मदर्स डे मनाने की शुरूवात
मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने की थी। माना जाता है कि एना अपनी मां को आदर्श मानती थीं और उनसे बहुत प्यार करती थीं। जब एना की मां की निधन हुआ तो उन्होंने उनके सम्मान में स्मारक बनवाया और मदर्स डे की शुरुआत की। उन समय इस खास दिन को मदरिंग संडे कहा जाता था।
एना के इस कदम के बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने औपचारिक तौर पर 9 मई 1914 में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। इस खास दिन के लिए अमेरिकी संसद में कानून पास किया गया। जिसके बाद से मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा।