रायपुर- गरीबों को उनके घरों के आसपास निशुल्क इलाज देने औैर जीवन को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की काग्रेंस सरकार ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए एक वर्ष पूर्ण एक नवंबर 2020 को बस्तर वासियों को अनुपम सौगात देते हुए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाईल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया गया था। इस एक वर्ष में इस योजना के मार्फत अनेक लोगों को लाभ मिला है।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के अंतर्गत जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र सहित आसपास के स्लम क्षेत्रों हेतु चार मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन लगातार कार्यरत हैं और पूरे एक वर्ष में कुल 1157 स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 55 हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 45 हजार से अधिक लोगों को निशुल्क दवा वितरण किया गया साथ ही 13 हजार से अधिक लोगों का लैब परीक्षण भी किया गया है। इसके अलावा मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा समय समय पर शासकीय स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों का भी परीक्षण किया जा रहा है।
योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट गरीब बस्तियों में एक अस्पताल के रूप में पहचान बनाती जा रही है।स्लम बस्तियों में एमएमयू की बढ़ती आमद और समय पर लगने वाले कैम्प ने यहां रहने वाले गरीबों और जरूरतमंद परिवारों को अपने शरीर को स्वच्छ रखने और बीमार होने पर तुरंत इलाज कराने के लिए भी प्रेरित करने का काम किया है।इस योजना के तहत स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांच, उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध किया जा रहा है। स्लम क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को निःशुल्क ए.एन.सी., पी.एन.सी. जांच सुविधा उपलब्ध होती है।