ट्रेन की चपेट में आए 50 से अधिक भेड़, गड़रिया की भी दर्दनाक मौत

बिहार। कैमूर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां भभुआ रोड स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 50–60 भेड़ों सहित गड़ेरिया की कटकर मौत हो गई। पंडित दीनदयाल–गया रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन के ट्रैक पर ये बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 4 से 5 बजे के बीच की ये घटना बताई जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मोहनियां पुलिस पहुंची। बता दें कि रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत अररूआ गांव निवासी अवधेश पाल, 45 साल गुरुवार की सुबह चार से पांच बजे अपने भेड़ों के साथ पंडित दीनदयाल– गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने भेड़ों के साथ-साथ उन्हें भी रौंद डाला। घटना में 50–60 भेड़ों सहित अवधेश पाल की भी मौत हो गई।
सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले तो उन्होंने भेड़ों के शव को देखा जिसके बाद इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दी। पुलिस द्वारा शव की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है, परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है।