
नई दिल्ली। नई दिल्ली में रविवार को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 50 से ज्यादा सीटों पर नाम तय होने की बात सामने आ रही है। संभवत: आज या कल बीजेपी की लिस्ट जारी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक बिरनपुर हिंसा में मारे गये भुवनेश्वर साहू के पिता को टिकट मिल सकती है। वहीं ईश्वर साहू को साजा से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से उम्मीदवारी कर सकते हैं। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से ही चुनाव लड़ सकते हैं। साथ ही तीनों महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा भी चुनाव लड़ सकते हैं।
यह हैं संभावित नाम
राजनांदगांव- डॉ. रमन सिंह
बिलासपुर- अमर अग्रवाल
रामपुर- ननकीराम कंवर
भिलाईनगर- प्रेमप्रकाश पांडेय
बिल्हा- धरमलाल कौशिक
जाँजगीर- नारायण चंदेल
मस्तूरी- कृष्णामूर्ति बांधी
बेलतरा- रजनीश सिंह
कुरुद- अजय चंद्राकर
आरंग- ख़ुशवंत सिंह
बसना- संपत अग्रवाल
साजा- ईश्वर साहू
रायपुर उत्तर- पुरंदर मिश्रा
रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू
लोरमी- अरुण साव
तखतपुर- धर्मजीत सिंह
वैशालीनगर- रिकेश सेन
बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े
कोटा- प्रबल प्रताप सिंह
पत्थलगांव- गोमती साय
रायगढ़- ओपी चौधरी
कवर्धा- विजय शर्मा
डोंगरगांव- भरत वर्मा
नारायणपुर- केदार कश्यप
जगदलपुर- किरण देव
बीजापुर- महेश गागड़ा
कोंडागांव- लता उसेंडी
अंतागढ़- विक्रम उसेंडी
धरसींवा- अनुज शर्मा
बलौदबाजार- टंकराम वर्मा