रायपुर एयरपोर्ट में 40 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव, 4 अस्पताल में भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में कोरोना का प्रकोप फैल रहा है। रायपुर में लगभग सभी सरकारी आॅफिस में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इससे लगातार कोरोना मरीज व मृतकों के आकड़ों में इजाफा हो रहा हैं। इस बीच रायपुर स्थित विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में कई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
रायपुर एयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय के मुताबिक रायपुर एयरपोर्ट में 40 एयरपोर्ट स्टाफ संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 4 को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वहीं 12 को होम आइसोलेट किया गया हैं। इसमें निजी एयरलाइंस के भी कर्मचारी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।