रोज 10 हजार से ज्यादा कोरोना केस, छत्तीसगढ़ की अंतरराज्यीय सीमाएं सील होंगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रोज 10 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले आ रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं, वहां गांवों में हर व्यक्ति की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्हे अलग रखने और उनकी मॉनीटरिंग की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने खदान और औद्योगिक क्षेत्रों में सघन टेस्टिंग अभियान चलाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि चैक-चैराहों में भीड़ एकत्रित न हो। एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्डों और अंतरराज्यीय सीमाओं पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कड़ाई से टेस्टिंग किया जाए। आवश्यकता पड़े तो उन्हें क्वारेंटीन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर अथवा अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा स्टॉफ, शासन-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की चेकपाइंट पर ही टेस्टिंग की जाए। उनमें से संक्रमित लोगों को चिन्हित कर उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि इन लोगों से संक्रमण न फैलने पाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वायरस के इस स्ट्रेन से ज्यादा तेजी से संक्रमण फैल रहा है। मरीजों को ठीक होने में भी ज्यादा समय लग रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिलों में मरीजों की तत्परता से इलाज सुविधा के लिए हर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी जिलों में आवश्यकता के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।