
छतीसगढ़ के उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज प्रदेश के 66 हज़ार से अधिक श्रमवीरों और उनके परिवार को सरकार की बड़ी सौगात दी, मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपने निवास कार्यालय से 30 से अधिक योजनाओं के तहत श्रमवीरों को 48 करोड़ 82 लाख रूपए की सहायता राशि जारी की, यह पूरा कार्यक्रम शंकर नगर स्थित निवास कार्यायल में किया गया, इसी के साथ 27 वां अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र का भी श्रम मंत्री ने शुभारंभ किया..ये दाल भात केंद्र रायगढ़ के तमनार में खोला गया है, इसी के साथ ये दाल भात केंद्र..प्रदेश के सभी जिलों में खोला जाएगा जिसके तहत श्रमिकों को सिर्फ 5 रुपए में भोजन..मिलेगा, इसके साथ श्रमिकों के बच्चों श्रम कल्याण मंडल की ओर से कोचिंग दी जाएगी.
CM HOUSE का घेराव करने निकली यूथ कांग्रेस, भूपेश बघेल को क्यों आयी सनी लियोनी की याद?