मंदीप की शानदार बल्लेबाजी से पंजाब की लगातार 5वीं जीत, कोलकाता को 8 विकेट से हराया

अबुधाबी। आईपीएल-13 के 46वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हराते हुए लगातार पांचवीं जीत हासिल की। टीम को मिली इस जीत के बाद अब उसके पास 12 अंक हो गए हैं और वह प्लेऑफ की अपनी दावेदारी को और मजबूत करने में कामयाब हुई। 12 मैच में से 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर टीम कोलकाता से उपर चैथे स्थान पर पहुंच गई है।
टीम की इस जीत में ओपनर मंदीप सिंह के 66 रन की नाबाद पारी का अहम योगदान रहा। उन्होंने क्रिस गेल से साथ मिलकर 100 की साझेदारी निभाई और टीम को जीत तक पहुंचाया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन का स्कोर खड़ा किया था। सोमवार (26 अक्टूबर) को कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए।
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंची पंजाब की टीम ने लागतार पांच मैच जीतकर चैथे स्थान पर कब्जा जमाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत का सिलसिला शुरू करने वाली पंजाब की टीम ने कोलकाता को हरा जीत का पंच लगाया। इस दौरान डबल सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात दी।