बेमेतरा- केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान पूरी तरह से असफल होते हुए नजर आ रही है। जहाँ एक शौचालय में 2 हितग्राहियों का नाम लिखकर राशि का गबन करने का आरोप है। हितग्राहियों तक शौचालय की राशि आज तक नहीं पहुंच पाई है और अब वे सभी शौचालय के लिए दर-दर गुहा लगा रहे हैं।
एक तरफ केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान चलाने की बात करती है,गांव और शहर में शौचालय निर्माण के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर रही है। ताकि गांव और शहर स्वच्छ हो सके। वहीं दूसरी ओर शौचालय के नाम पर भ्रष्टाचार के चलते लाखों रुपयों का गबन कर अधिकारी और सरपंच सचिव अपनी जेब भरते है.
पूरा मामला बेमेतरा जिला के साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत सेमरिया का है। जहां पर गांव ओ.डी.एफ तो घोषित हो गया है लेकिन 80% लोग आज भी बाहर शौच करने जाते हैं। गांव में कई घर ऐसे हैं जिसके घर शौचालय आज भी नहीं बन पाया,और कई लोगों का शौचालय तो बन गया है लेकिन आधा अधूरा कहीं छत नहीं शौचालय में तो कहीं दरवाजा तक नहीं है। गाँव वालों का कहना है कि पूर्व सरपंच और सचिव की मनमानी और भ्रष्टाचार के चलते लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।