
मुंबई। यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लंदन स्थित फ्लैट जब्त कर लिया है। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत की है। इस फ्लैट की कीमत 127 करोड़ रुपए हैं। राणा कपूर, उनके परिवार और अन्य पर 4,300 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
राणा कपूर का यह फ्लैट लंदन के साउथ आउडली स्ट्रीट पर है। इसे उन्होंने 2017 में 93 करोड़ में खरीदा था। इसका रजिस्ट्रेशन डॉयट क्रिएशंस जर्सी लिमिटेड के नाम है। राणा इसके बेनिफिशियल ऑनर हैं। बताया जा रहा है कि राणा का यह फ्लैट 5 बीएचके है। इसमें 2 लिविंग रूम और 3 बेडरूम हैं। इसके अलावा फ्लैट का फ्लोर एरिया 3,532 वर्ग फीट है। इसके अलावा प्राइवेट पार्किंग भी है।
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, राणा कपूर इस प्रॉपर्टी को बेचने वाला था। इसके लिए उसने एक प्रॉपर्टी कन्सल्टेंसी को भी हायर किया था। इसके अलावा प्रॉपर्टी को कई वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।