मोदी की ईदी,कांग्रेस का इफ्तार सियासत अपार!
Modi's Idi, Congress Iftar politics immense!

हिमांशु/ राजनेता और राजनीति के बिंदु कभी केंद्रित नहीं होते राजनीति और सियासत कभी भी किसी भी मुद्दे पर शुरू हो जाती है जिस तरह देश में हिंदू मुस्लिम धर्म संप्रदाय को लेकर राजनीतिक गलियारों में पक्ष विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे के हितैषी होने तो कभी एक दूसरे पर संरक्षण देने का आरोप लगाते है..अब ईद के मौके पर सौगात ए मोदी यानि bjp द्वारा दिए उपहार पर सियासत कैसे हुई अपार देखिए रिपोर्ट!
.दरअसल, छत्तीसगढ़ी ही नहीं पूरे देश में बीजेपी का ये आरोप होता है की कांग्रेस हमेशा मुस्लिम समुदाय का सपोर्टर होता है हमेशा कांग्रेस ही उनको संरक्षण देती है,कई दफा ईद के अवसर पर कांग्रेस द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी को लेकर भी सूबे की सियासत में चर्चा का भी विषय बना…अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा सौगात ए मोदी यानी मुस्लिम समुदाय को ईद के पहले उपहार वितरण किया गया जिसमें कपड़े, मिठाइयां बांटी गई…अब इसे लेकर कांग्रेस का सवाल खड़े करना लाजमी है क्योंकि कांग्रेस का मानना है चुनावी माहौल में बीजेपी तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है और उसी में से या एक है!.
दरअसल राजनीतिक महक्मे में अलग अलग राजनीतिक पार्टियों दलों द्वारा जाति विशेष धर्म विशेष को लेकर बयान बाजी के साथ कई आरोप bjp नें कांग्रेस पर लगाए, सोशल मिडिया में मजार, मस्जिद में जाकर चादर चढ़ाने को लेकर भी सियासत हुई… वहीँ अब bjp नें जो ईद के अवसर पर ईदी यानि जो उपहार दिए उसे लेकर अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है के हमें भारत भूमि में जन्म लेने का मौका मिला और यहां सभी धर्मो का आदर सम्मान एक समान रूप से किया जाता है और इस पर्व पर बड़ों द्वारा छोटो को ईदी देने का रिवाज रहा है इस लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ईद पर सौगाते मोदी के माध्यम से सभी प्रदेश के अल्पसंख्यक लोगों को ईदी देने का काम किया है..
……वहीँ bjp से मिले ईदी को लेकर मुस्लिम समुदाय के सदस्य का कहना है.. सौगात ए मोदी ये उन लोगों को दी गई है जो आपसे जुड़े नहीं है महिलाओं को दी गई है महिलाओं को परिवार से निकलकर एक प्रलोभन देने का काम किया गया है यह ईदी नहीं है वास्तविक ईदी तब होती है जब कोई आपसे कंधे से कंधा मिलाकर आपके सामने आकर आपको ईदी दे और भाईचारे के हिसाब से त्योहार को मनाया जाए भारत लंबे समय से विभिन्न धर्म का देश है और आज से नहीं हजारों साल पहले से ही सनातन और इस्लाम के लोग भारत भूमि पर रह रहे हैं परंतु उस वक्त ऐसा कभी भी एहसास नहीं होता था कि यह हिंदू है और यह मुस्लिम है परंतु अब एहसास होने लगा है साथ ही उन्होंने एक सवाल उठाया की आखिर हम सब के बीच दूरियां क्यू आ रही है?
…… दरअसल जिस मुद्दे पर bjp हमेशा ताना तंज कसती थी और आज उसी राह पर चले तो कांग्रेस का bjp पर तीखा पलटवार सामने आएगा ही…वहीँ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की देश के प्रधानमंत्री हैं अगर मोदी जी दिल से अगर इस रमजान पर उस कम्युनिटी के लोगों के लिए अगर किट भेज रहे हैं तो उनको बधाई साथ ही शायद मोदी जी को भारतीय जनता पार्टी के और नेताओं को इस मसले पर उनको और सद्बुद्धि देने की आवश्यकता है ताकि देश में जो हालात है देश में जो परिस्थितिया निर्मित हुई है भारतीय जनता पार्टी की वजह से हुई है उसपर भी अगर हो सके तो इस रमजान के अंतिम दिन के बाद देश में और प्रदेशों में हालात पैदा ना हो इसके लिए भी अगर संदेश दे दे अपने पार्टी के नेताओं को शायद ये बेहतर होता!
फाइनल विओ:- बहरहाल राजनीतिक बयान बाजी आरोप प्रत्यारोप के बीच सामाजिक सद्भावना बनी रहे आपसी भाईचारा बनी रहे इसे लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी के इस फैसले पर स्वागत करते हुए bjp अपने कार्यकर्ताओं नेताओं को भी नसीहत देने की उम्मीद कर रही,,अब सियासत में ईदी उपहार पर सियासत तो अपार हो रही पर इसका राजनितिक असर किस तरह होगा ये देखना होगा!