रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। उन्होंने नवापारा पालिका पालिका के हरिहर हाई स्कूल मैदान जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान खड़गे ने कहा कि मोदी जी गालियां देने और झूठ बोलने का कारखाना हैं। पहले के भाजपाई इंदिरा गांधी और नेहरू जी का सम्मान करते थे। लेकिन मोदी जी तो कांग्रेसियों को केवल गाली देने का काम करते हैं।
खड़गे ने आगे कहा कि आज आदिवासी तड़प रहे हैं। मणिपुर में कितना नुकसान हो रहा है। लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं। लेकिन मोदी जी वहां एक बार भी नहीं पहुंचे। उन्हें केवल छत्तीसगढ़ में ईडी, सीबीआई और आईटी के लोगों को भेजने की चिंता रहती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं है। यहां फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा के दौरान कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ के हर कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल रहा है, हमारे साथियों ने मिलकर पांच साल तक बेहतरीन सरकार चलाई है। हमारा नारा है, ‘इस बार 75 पार करना है’। पूरे प्रदेश में कांग्रेस को लेकर जबरदस्त माहौल नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी को किस ढंग से बनाना और किन नीतियों के साथ आगे बढ़ना है इसका बेहतरीन उदाहरण छत्तीसगढ़ में देखने को मिलता है।
खड़गे ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के काम को सभी लोगो ने एक मत से सहयोग कर मुहर लगाई है, लेकिन यहां का माहौल ख़राब करने लगातार नरेंद्र मोदी और अमित शाह आ रहे है। ये लोग जनता को भड़काने का प्रयास करते है, लेकिन यहां पर सरकार और जनता के बीच परिवार जैसा माहौल है। किसानों का कर्ज माफ, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन, स्वामी आत्मानंद स्कूल, बिजली बिल हाफ, मुफ़्त इलाज सभी कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान किया है।