सलमान खान की तलाशी लेने वाले जवान का नहीं हुआ मोबाइल फोन जब्त: सीआईएसएफ
मुंबई। देश में इन दिनों सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) का एक जवान काफी सुर्खियों में हैं। इस जवान का नाम सोमनाथ मोहंती है। सोमनाथ मोहंती ने हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को कोविड-19 और सुरक्षा जांच के प्रोटोकॉल के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर रोका था, जिसके बाद से सोमनाथ मोहंती लगातार सुर्खियों में हैं।
अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से करने पर सोशल मीडिया के जरिए सोमनाथ मोहंती की हर किसी ने तारीफ की है। वहीं हाल ही में मीडिया में इस तरह की खबरें थीं कि मीडिया से बात करने की वजह से सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया, लेकिन अब सीआईएसएफ ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है। साथ ही कहा है कि सोमनाथ मोहंती को अपने काम के प्रति प्रोफेशनल रवैया दिखाने के लिए पुरस्कृत किया गया है।
ये कहा सीआईएसएफ ने
सीआईएसएफ ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस ट्वीट का कंटेंट गलत और बिना तथ्यात्मक आधार के है। सच तो यह है कि संबंधित अधिकारी (सोमनाथ मोहंती) को अपने काम के प्रति प्रोफेशनल रवैया दिखाने के लिए पुरस्कृत किया गया है। सोशल मीडिया पर सीआईएसएफ का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स सीआईएसएफ के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।