Uncategorized
निरिक्षण पर निकले विधायक पारस नाथ राजवाड़े, सड़क की समस्या दूर करने ग्रामीणों को दिया आश्वासन

सूरजपुर। सूरजपुर के ओड़गी ब्लॉक के आनन्दपुर पंचायत के इमलीपारा में संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े और जनपद के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जहां पंडो जनजाति बाहुल्य इमलीपारा तक चार किलोमीटर सड़क अभाव के कारण मरीज को खाट में ले जाने की तस्वीर सामने आई थी। जिसके बाद जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने गांव का पैदल दौरा कर सड़क की निरीक्षण किए और सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। फिलहाल, सड़क की नापजोख अधिकारियों द्वारा कर ली गयी है। ऐसे में जल्द ही सड़क निर्माण करने का अधिकारी दावा कर रहे है।