
अभनपुर,रविवार को मरार पटेल समाज अभनपुर राज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले मूर्ति अनावरण, नवनिर्मित भवन लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अभनपुर राज सहित प्रदेश भर से विभिन्न राजो के राज अध्यक्षो व प्रदेश पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक इंद्रकुमार साहू शामिल हुए.. अध्यक्षता अभनपुर राज अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने किया। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष महासंघ बरत राम पटेल,सुरेंद्र पटेल, सुनील पटेल , ब्रह्मदेव पटेल ,कपिल पटेल, पतिराम पटेल ,ललित पटेल, गिरधर पटेल, शगुन पटेल,विशेश्वर पटेल, टी आर पटेल रहे।
इस अवसर विधायक इंद्रकुमार साहू ने करीब तीस लाख रुपए से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण तथा महात्मा ज्योतिबा फुले व माता शाकंभरी की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले के सुंदर, विशाल प्रतिमा के अनावरण पर हर्ष व्यक्त करते हुए अभनपुर राज को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कलाकार कृष्ण कुमार पाटिल, अभनपुर राज के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच पंच, विभिन्न राज से पधारे राज अध्यक्षो व पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।सभी अतिथियों ने अभनपुर राज द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन संयोजन की मुक्त कंठ से सराहना किए।कार्यक्रम का क्रमिक संचालन सचिव धर्मेन्द्र पटेल व महेन्द्र कुमार पटेल ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में अहम् भूमिका निभाई।इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्रह्मदेव पटेल,कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में मरार समाज के लोगों उपस्थिति रही।