नक्सली हमले में शहीद जवानों को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर…नहीं पहुंच पाए डीजीपी

जगदलपुर। नारायणपुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को बुधवार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इन जवानों को कुमारपारा के रक्षित केंद्र में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बस्तर आईजी, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद और विधायक चंदन कश्यप मौजूद रहे। इसके बाद जवानों को शवों को उनके गृहग्राम रवाना किया जा रहा है। शवों को ले जाने के दौरान पीसीसी चीफ मरकाम ने उन्हें कंधा दिया। हालांकि इस दौरान डीजीपी डीएम अवस्थी और डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा नहीं पहुंच सके।
दरअसल, डीजीपी डीएम अवस्थी और डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा बीएसएफ के हेलीकाप्टर से नारायणपुर के लिए निकले थे। इस बीच उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी के चलते हेलीकाप्टर की रायपुर में आपात लैंडिंग करा दी गई। हालांकि कुछ देर में उनके पहुंचने का अनुमान था, पर संभव नहीं हो सका। संभवतः दोनों अफसर बाद में वहां पहुंचकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय होगी। क्ळच् और क्ळ घटना स्थल का भी दौरा कर सकते हैं।