विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द, जारी हुई अधिसूचना

बिहार। बाहुबली नेता और मोकामा विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। बिहार विधानसभा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले अनंत सिंह को पिछले महीने पटना की एमपी एमएलए कोर्ट ने आर्म्स एक्ट में दोषी करार देते हुए 10 साल की जेल की सजा सुनाई थी। 2019 में उनके पैतृक आवास से पुलिस ने एके 47, हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार और कारतूस बरामद किए थे।
बता दें, अनंत सिंह अभी पटना की बेऊर जेल में बंद हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत ने गुरुवार को एक और आर्म्स एक्ट के मामले में अनंत सिंह को दोषी करार दिया। कोर्ट ने इस आपराधिक मामले में सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 21 जुलाई को अगली तारीख तय की है। आर्म्स एक्ट का यह मामला साल 2015 का है। 2015 में अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास से छापेमारी में इंसास राइफल की 6 मैगजीन और एक बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुआ था। इस मामले में उनके खिलाफ 9 गवाह पेश किए। इस केस में सजा पर बहस 21 जुलाई को होगी।