
रायपुर। विधानसभा में आज ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने सिकलसेल मरीजों को इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री का काराया ध्यान आकर्षण। अजय चंद्राकर ने कहा – सिकल सेल संस्थान कब बना, सेटअप कितनी स्वीकृत हुई और डॉक्टर तथा औरविशेषज्ञ कितने हैं।
इसका जवाब देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि 180 सेट अप है , 127 कार्यरत है, 4 डाक्टर और 2 विशेषज्ञ हैं।
अजय चंद्राकर ने पूछा कि रिक्त पदो पर भर्ती कब तक होगी, कितने मशीन उपलब्ध हैं ,मशीन संचालन के लिए व्यक्ति है या नहीं। मंत्री ने कहा चार मशीन उपलब्ध है ओर मानव संसाधन भी वहां उपलब्ध है। यही नहीं प्रति दिन जाँच चालू है और इसके लिए 9 तकनीशियन उपलब्ध है।
विधायक चंद्राकर ने यह भी पूछा कि सिकलसेल संस्थान का स्वयं का भवन है और यदि है तो कितना है। उन्होने कहा कि इन संस्थाओें से आर्थिक अनियमितता की जानकारी मिली है। मंत्री महोदय क्या इसकी जांच कराई जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई है, यदि आपके पास कोई ऐसी जानकारी है तो परीक्षण कर अवश्य जाँच कराई जाएगी।