पॉलिटिक्स
विधायक पर विधानसभा में PORN देखने का आरोप, वीडियो हो रहा वायरल

त्रिपुरा। भाजपा के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरोप है कि विधायक विधानसभा सत्र के दौरान सदन में अपनी चेयर पर बैठकर मोबाइल फोन में पोर्न देख रहे थे। वायरल वीडियो त्रिपुरा विधानसभा सत्र के दौरान आज (30 मार्च) का ही बताया जा रहा है।
वीडियो में त्रिपुरा की बागबासा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक जादब लाल नाथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ अपनी सीट पर बैठकर मोबाइल फोन में वीडियो देख रहे हैं। जादब लाल नाथ मोबाइल फोन में वीडियो देखते कैमरे में कैद हो गए। जिसके बाद विधायक जादब लाल नाथ पर विधानसभा में कार्यवाही के दौरान पोर्न वीडियो देखने का आरोप लग रहा है।