
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आम नागरिकों को घर पहुंच सेवा देने की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के आवेदन के दो घंटो बाद ही आवेदनकर्ता के घर महापौर एजाज ढेबर ने दरवाजा खटखटाकर दरवाजा खुलवाया और उन्हें बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र सौंपा। इसी तरह का एक और जन्म प्रमाणपत्र उन्होंने एक सोनी परिवार के घर पर जाकर दिया।
मैत्री नगर निवासी मयंक शर्मा ने मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत मंगलवार को अपनी बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र बनाने का आवेदन किया। आवेदन के ठीक दो घण्टे बाद महापौर एजाज ढेबर ने उनके घर का दरवाजा खटखटाकर दरवाजा खुलवाया और उन्हें बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र सौंपा। नागरिकों को सेवा देने महापौर एजाज ढेबर आवेदकों की सेवा करने मितान बनकर खुद ही सामने आए हैं। स्कूटी में सवार होकर वे खुद आवेदकों के घर पहुंचे।
उनके साथ स्कूटी में पीछे अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल सवार थे। सबसे पहले वे मैत्री नगर निवासी मयंक शर्मा के घर पहुंचे और उनकी बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र सौंपा। आवेदन करने के मात्र दो घण्टे बाद बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र पाकर वे खुशी से गदगद हो गए। इसके बाद उन्होंने कुशालपुर निवासी अनिल सोनी के घर जाकर उनके बेटे का जन्म प्रमाणपत्र उन्हें सौंपा।