बड़ी खबर
पुलवामा में श्रमिक की गोली मारकर हत्या, सेना चला रही सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सोमवार प्रवासी श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इससे पहले रविवार दोपहर श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर को आतंकी ने गोलियां मारी। पुलिस अधिकारी का इलाज अस्पताल में जारी है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में आतंकवादियों ने श्रमिक को गोली मारी। श्रमिक की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी मुकेश के रूप में हुई है। इस हमले में श्रमिक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।