नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्व जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में शहीद हुए सैनिकों की फर्जी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। अब CRPF ने ऐसी फेक तस्वीरों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। CRPF ने नफरत फैलाने और सौहार्द बिगाड़ने वाले ऐसे किसी भी कॉन्टेन्ट को रिपोर्ट करने को कहा है।
CRPF ने अपनी एडवाइजरी में कहा है, ‘ऐसा देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्व नफरत फैलाने के लिए हमारे शहीदों के बॉडी पार्ट्स की फर्जी तस्वीरें फैला रहे हैं, जबकि हम एक साथ खड़े हैं। कृपया ऐसी तस्वीरें और पोस्ट को शेयर/लाइक/आगे न बढ़ाएं। ऐसे किसी भी कॉन्टेन्ट को webpro@crpf.gov.in पर रिपोर्ट करें।’
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए। जवानों की शहादत पर जहां पूरे देश के लोगों में दुख और गुस्सा है। पाकिस्तान समर्थित संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मदारी ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CRPF हमले के बाद कहा था कि सैन्य बलों को जैश-ए-मोहम्मद की इस हरकत का जवाब देने के लिए पूरी छूट दे दी गई है।