नई दिल्ली। देश में अपराध लगातार बढ़ने लगे है। छोटी सी बात पर बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया जा रहा है। ताजा मामले में सिगरेट खरीदने के लिये पैसे नही देने पर एक बच्चे की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में सिगरेट खरीदने के लिए 10 रुपये देने से इनकार करने पर चार लोगों को कथित रूप से एक नाबालिग की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान प्रवीण (20), अजय (23) और जतिन (24) के रूप में हुई है, सभी बाबा फरीदपुरी के निवासी हैं और सोनू कुमार (20) आनंद पर्वत निवासी है।
सोमवार को पुलिस को रामजस स्कूल के पास नाबालिग का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। उसके पेट के ऊपरी हिस्से में चाकू से वार किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आनंद पर्वत निवासी विजय के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज और गुप्त मुखबिरों की मदद से सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि रविवार को उनका मृतक के साथ सिगरेट को लेकर विवाद हुआ था। मृतक के ही इलाके में रहने वाले सोनू ने उससे सिगरेट खरीदने के लिए 10 रुपये देने को कहा। मना करने पर हाथापाई शुरू हो गई, जिसके बाद दर्जी सोनू और उसके साथियों ने मृतक को चाकू मार दिया। पुलिस ने कहा कि प्रवीण एक कारखाने में मजदूर के रूप में काम करता था, जबकि अजय कमर्शियल वाहन चलाता था और जतिन एक जूते की दुकान में सेल्समैन था।