
मध्यप्रदेश। हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र में पत्नी और बेटी के जहर खाने के बाद पति ने भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना में दंपती की मौत हो गई। उनकी इकलौती बेटी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम दिलीप पिता रघुवीर गौर (39) है। वह ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था। दिलीप अपनी पत्नी शांति गौर, बेटी शिवानी गौर (11), माता-पिता और बड़े भाई के साथ एक ही मकान में रहता था। रविवार रात को उसका शांति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। परिजनों की समझाइश के बाद दोनों शांत हुए। सोमवार सुबह दिलीप घर से बाहर निकल गया। वह लौटकर आया तो पता चला कि शांति ने कमरा अंदर से बंद करके अपनी बेटी शिवानी को जहरीली दवा देकर खुद भी पी ली है। वह खिड़की तोड़कर कमरे में भीतर घुसा और परिजन की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद दिलीप ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उधर, शांति ने अस्पताल पहुंचते के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। स्थानीय अस्पताल में चेकअप के बाद शिवानी को हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। दंपति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव परिजन को सौंपे जाएंगे।