घर में नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
भिलाई। दुर्ग जिले के नेवई बस्ती में 17 साल की एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों के बीच हुई किसी बात को लेकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। इस मामले में नेवई पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि जलाराम चौक नेवई बस्ती निवासी ईश्वर जांगड़े की बेटी मोना जांगड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। ईश्वर जांगड़े के घर पूजा कार्यक्रम था। घर में मेहमान भी आए थे। रात में घर के बाहर सभी लोग खाना खा रहे थे। उन्होंने मोना को भी बाहर खाना खाने के लिए बुलाया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो घर वाले उसे बुलाने घर के अंदर गए। उन्होंने देखा कि घर के अंदर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी जब अंदर से आवाज नहीं आई तो घर वालों ने खिड़की से झांककर देखा। अंदर वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।