भट्टी में जलती मिली नाबालिग की लाश, रेप की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान। भीलवाड़ा में 14 साल की नाबालिग की लाश जली हुई मिली है। मामला जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात 10 बजे का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है।
बुधवार सुबह 8 बजे नाबालिग बकरियां लेकर घर से निकली थी। जिसके बाद देर शाम होने के बाद भी वह घर नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। गांव में सभी रिश्तेदारों के घर व खेत पर ढूंढा पर वह नहीं मिली। रात करीब 10 बजे गांव के बाहर कालबेलियों के डेरे में कोयला बनाने की एक भट्टी के पास उसके चप्पल मिले। साथ ही आग में बहन का पहना हुआ चांदी का कड़ा और हड्डी के टुकड़े भी मिले। ग्रामीणों ने रात में ही कुछ कालबेलिया लोगों को पकड़ लिया था। इन्हें पुलिस थाने ले गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रात को ही मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। गुरुवार सुबह एक बार फिर से सभी अधिकारी और जांच टीमें मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।