
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनके काफिले के साथ चल रही एक गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे मंत्री मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना हिर्री थाना क्षेत्र के पास की है।
बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 9 बजे की है। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंगलवार की देर शाम रायपुर से अपने काफिले के साथ खरसिया जाने के लिए निकले थे। उमेश पटेल का काफिला रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से होकर आगे बढ़ रहा था। इस दौरान मंत्री पटेल अपनी कार में ही भोजन कर रहे थे। उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोला। उनकी कार की रफ्तार कम हुई, तब उनके पीछे चल रहे फालोगार्ड के चालक ने ध्यान नहीं दिया और तेज रफ्तार गाड़ी से सीधे मंत्री की कार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके बाद मंत्री की कार बेकाबू होकर सामने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मंत्री उमेश पटेल के सिर, पैर सहित अन्य हिस्सों में मामूली चोट आई है।