
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री और बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिहदेव (Minister TS Singhdev) बेमेतरा के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर से सीएम पद पर आने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की है.
बता दें कि मंत्री टीएस सिंहदेव गुरुवार को बेमेतरा जिला प्रवास में पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान मंत्री सिंहदेव पत्रकारों से चर्चा की. वहीं प्रभारी मंत्री ने चर्चा में कहा कि,”अभी मुझे लग नहीं रहा है कि मैं पूरी तरह से प्रभारी मंत्री बना हूं. एक बार लग जाए कि मैं प्रभारी मंत्री बन गया हूं, तो मीटिंग भी लूंगा। वहीं सीएम बनने की ख्वाहिश को लेकर सहदेव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ख्वाहिश किसको नहीं रहती।” इसके साथ ही उन्होंने अन्य के भी जवाब दिए.