अम्बिकापुर। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज स्थानीय राजमोहनी भवन में राष्ट्रीय और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तर्ज पर नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रीगण ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी,जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तथा कांग्रेस के अन्य प्रकोष्ठ व पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राज्य गीत के गान से हुआ। शिविर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुए चिंतन शिविर में पारित हुए प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई और उसे ईमानदारी से लागू करने का निर्णय लिया गया।
शिविर को वीडियो कॉल के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि उदयपुर के चिंतन और मंथन शिविर में 6 कमेटियों के द्वारा जो प्रस्ताव दिए गए थे। उसके आधार पर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय कांग्रेस संगठन की मजबूती और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में लिए गए हैं। उन्हें आज लागू करने की आवश्यकता है। मंथन के पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि नई पीढ़ी को नेतृत्व प्रदान करने तथा संगठन में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से कांग्रेस के 50% पदों पर अब 50 वर्ष से कम आयु वालों को लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा संगठन को मजबूत बनाने के लिए 5 वर्ष से ज्यादा कोई भी पदाधिकारी नहीं रह सकता। महिलाओं को संगठन में 35% तथा आदिवासी, दलित ,पिछड़ों को आरक्षण अनिवार्य रूप से कर दिया गया है। उन्हें संगठन में समुचित सहभागिता दी जाएगी। प्रदेश में सभी संगठनों के पदों पर 90 से 110 दिन के अंदर रिक्त पड़े सभी पदों पर पूर्णता नियुक्ति कर दी जाएंगी।
एक परिवार एक टिकट मुद्दे पर भी चर्चा करते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी इसका पालन कैसे किया जाएगा ? इस बारे में विस्तृत चर्चा करके रणनीति बनाई जाएगी। शिविर में नहीं पहुंचने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार अपना तानाशाही रूप दिखाते हुए हमारे शीर्ष नेता राहुल गांधी जी को प्रताड़ित कर रही है। इस कारण में भी दिल्ली में रहकर उनके साथ खड़ा हूं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने केंद्र की सरकार की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ समय-समय पर सरकार को सतर्क किया। उन्होंने 2 साल पूर्व ही चीन के द्वारा भारतीय सीमा पर किया जा रहा अतिक्रमण के प्रति चिंता जाहिर की थी। आर्थिक स्थिति की दयनीय हालत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि बहुत जल्द भारत में भी श्रीलंका जैसे गरीबी भुखमरी महंगाई और बर्बादी के हालात बन जाएंगे। उन्होंने कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के फैलने के पहले ही कहा था कि इस पर तत्काल रोकथाम लगाई जाए अन्यथा यह महामारी का रूप धारण कर लेगा। किंतु किसी भी मुद्दे पर केंद्र सरकार ने ध्यान नहीं दिया जबकि राहुल गांधी ने जैसा कहा वैसा हुआ। अब राहुल जी का मुंह बंद करने के उद्देश्य से उन्हें ईडी द्वारा तंग करवाया जा रहा है इससे पता चलता है कि केंद्र सरकार घटिया मानसिकता रखने वाले तानाशाह के हाथ में है जो चंद मिनटों की पूछताछ को 3 दिन तक लगातार करके राहुल जी को धमकाने व डराने की कोशिश कर रहे हैं जो हो ही नहीं सकता।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सेना में 10 लाख पदों में भर्ती करने की जो घोषणा केंद्र सरकार के द्वारा की गई है वह हास्यास्पद है। सेना के लोग 8 वर्षों में ट्रेनिंग लेकर पूर्णता तैयार हो पाते हैं और यह भर्ती केवल 4 वर्षों के लिए की जा रही है जो कि मजाक बनकर रह गया है।
शिविर में उपस्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक व समसामयिक हैं उनकी विचारधारा को पकड़कर आगे चलने में ही बेहतरी व भलाई है जो कांग्रेस कर रही है। आज कुछ संप्रदायिक लोग गांधी जी की छवि को खराब करने तथा कम करने की साजिश में लगातार लगे रहते हैं जो कभी सफल नहीं हो पाएंगे। गांधी जी ने सर्वधर्म समभाव के आधार पर एक राष्ट्रीय आंदोलन को खड़ा किया और सभी के सहयोग से देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया। कांग्रेस ने ही अंग्रेजों को भगाया उस समय ये संघी अंग्रेजो के मुखबीर व दलाल थे। कांग्रेस पार्टी सदैव गांधी की विचारधारा के साथ रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व की तानाशाही रवैया के कारण भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायक खुद परेशान व दुखी है। सरकार व संगठन में जो कुछ करते हैं वह मात्र दो लोग ही करते हैं। बाकी सब मंत्री व नेता कठपुतली बन गए हैं ।सांसद इस बात से भी बहुत दुखी है कि उनके सांसद मद की राशि को भी मोदी जी ने समाप्त कर दिया है। उनकी कोई सुनने वाला ही नहीं है।
शिविर में श्री भगत जी ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों का सरकारी करण करके ,बैंक का राष्ट्रीयकरण, आधुनिक भारत के निर्माण में तकनीकी संस्थानों , बड़े-बड़े विश्वविद्यालय,वैज्ञानिक शोध केंद्रों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना करके आधुनिक भारत को बनाने में कांग्रेस ने अपना सबसे बड़ा योगदान दिया। किंतु यह तानाशाही सरकार देश को बर्बादी की राह पर ले जा रही है सभी सार्वजनिक उपक्रमों,रेल,बैंक,पोस्ट आफिस ,एयर इंडिया,संचार विभाग,एयरपोट,जलपोत आदि को बेच रही है। संस्थानों का निजीकरण करके रोजगार के अवसर समाप्त कर रही है सरकार के आय के स्रोतों को बंद कर रही है ।इस तरह प्रजातांत्रिक तथा संविधानिक मुल्यों का गला घोट कर इस देश में तानाशाही राज कायम करने के प्रयास में लगी हुई हैं जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं। पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता जी ने किया।