रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली से देर शाम राजधानी रायपुर लौटे. एयरपोर्ट में उन्होंने मीडिया से कई विषयों पर चर्चा किया। इस दौरान कवर्धा मामले को लेकर उन्होंने कहा कि एक छोटे से मुद्दे को लाभ भुनाने की कोशिश की जा रही है.
कवर्धा मामले को लेकर टीएस सिंह देव ने कहा कि जिस तरह से देश में समुदायों के बीच में धार्मिक समर्थ तोड़ने का काम आरएसएस से जुड़े कुछ संगठनों ने किया है और उसका लाभ लेने का प्रयास बीजेपी ने किया है. दुर्भाग्य से कुछ ऐसा ही यहां देखने को मिल रहा है. मामला कवर्धा में एक झंडे से चालू हुआ था. इस मामले में शांति समिति की बैठक हुई थी. इसमें यह तय हुआ था कि झंडे वहां कोई नहीं लगाएगा…. उसमें किसी एक के झंडे को दूसरे ने गिरा दिया। जिसने गिराया उसने अपना झंडा वहां लगा दिया, तो दूसरे ने गिरा दिया। इस प्रकार की एक छोटी घटना मारपीट में तब्दील हो गई थी अब उसका लाभ भुनाने का कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं…..
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लखीमपुर घटना में मुख्यमंत्री द्वारा मुआवजा देने पर लगातार बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जी ने मदद की है, तो उसको उस दृष्टि से लेना चाहिए। उसमें हल्का पन लाने की कोशिश करना कि अगर कहीं भी कुछ घटना हुई तो वहां क्या करेंगे। तो अब क्या छत्तीसगढ़ सरकार पूरे देश में जहां भी ऐसी घटना होगी सबको मुआवजा देगा। ऐसी बातों की तरफ इसे नहीं ले जाना चाहिए। पूर्व में भी सरकारों ने कई जगह ऐसी घटनाएं हुई थी. चाहे प्राकृतिक आपदाएं हो या अन्य परिस्थितियों में भी कुछ ना कुछ सहायता राशि दी थी. अगर यहाँ भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहायता राशि दी है तो उसे सिमित प्रवेश में देखना चाहिए कि जब गंभीर स्थिति बन गई थी…..मुख्यमंत्री जी का ये विशेष अधिकार है, जहां-जहां वह उचित समझेंगे वैसी सहायता प्रदान करते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ प्रस्तावित मीटिंग पर कहा मुझे केवल उनके आने की जानकारी मिली है. पीसीसी को जानकारी होगी कि पुनिया जी किन मुद्दों पर बात करना चाहते हैं। टीएस सिंह देव ने कहा कि हा वरिष्ठ कॉन्ग्रेसजनों से मिलने की बात है समय मिलेगा तो हमलोग भी अवश्य मिलेंगे