अम्बिकापुर। सरगुजा में कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक सक्रिय नजर आ रहे हैं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद भी सुबह सुबह डिजिटल स्वच्छता अभियान को लेकर सक्रिय नजर आए श्री अहमद अपने निवास पर ही अपने मोबाइल से सदस्य बनाते हुए दिखाई दिए।
इस बारे में उन्होंने ने बताया कि डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर सरगुजा संभाग में जो लक्ष्य रखा गया है उसे लेकर सभी कांग्रेसी एक जुट हो कर कार्य कर रहे हैं डिजिटल सदस्यता अभियान में काफी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बनाए जा रहे हैं। जोकि आने वाले समय में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। श्री अहमद ने बताया कि कांग्रेस के प्रति हर वर्ग के लोगों का रुझान जिस प्रकार से सामने आ रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस की विचारधारा से आज हर कोई प्रभावित है सभी को साथ लेकर चलने वाली कांग्रेस पार्टी ही देश के एकमात्र पार्टी है।