
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज 5वें दिन भी ईडी की पूछताछ जारी है। वहीं इस बीच बड़ी खबर आ रही है। ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश के मंत्रियों को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि आज ही ईडी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के विधायक दिल्ली पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड के मामले में अब तक 40 घंटे की पूछताछ ईडी ने की है और अब भी पूछताछ की जा रही है। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिनों से दिल्ली में ठहरे हुए है। आज सारे विधायक मंत्री भी दिल्ली पहुंचे है। बताया जाता है कि कई विधायकों को एआईसीसी दफ्तर के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। तो वहीं सीएम भूपेश बघेल को पार्लियामेंट के रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री अमरजीत भगत, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, विधायक विकास उपाध्याय समेत पार्टी के कई नेता व विधायकों और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के सामने से दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।