छत्तीसगढ़
13 नवंबर को जशपुर में पदयात्रा करेंगे मंत्री मनसुख मांडविया, जनजाती से जुड़े विभूतियों को भी किया जाएगा सम्मानित ..

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे है, जहाँ वो जनजातिय गौरव दिवस के अवसर पर जशपुर जिले में पदयात्रा करेंगे. इस कार्यक्रम में जनजाती से जुड़े विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा. पदयात्रा में CM साय समेत अन्य कैबिनेट मंत्री भी और करीब 10,000 से अधिक माई भारत (My Bharat) के यूथ वॉलिंटियर्स शामिल होंगे. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सभी युवाओं को इस पदयात्रा में शामिल होकर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) पर उन्हें नमन करें और जनजाती समुदाय के गौरव को और करीब से जानने की अपील की है.
PCC चीफ ने बीजेपी पर लगाया सोने के सिक्के बाटने का आरोप..