रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमेशा अपने अलग-अलग बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं इस बार मंत्री कवासी लखमा ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पर बयान दिया है। जिसको लेकर वो सुर्खियों में हैं। मंत्री लखमा का हेमा मालिनी पर दिया गया बयान काफी वायरल हो रहा है। दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मंत्री कवासी लखमा ने विवादित बयान देते हुए,नारायणपुर रोड की तुलना हेमा मालिनी के गालों से की। इससे पूर्व भी सुकमा सड़क मार्ग की तुलना हेमा मालिनी के गालों से की गई थी।
मंत्री कवासी लखमा ने मंच पर भाषण देते हुए कहा कि 15 साल पहले यहां कोई सड़क नहीं थी। हमने कई किलोमीटर की सड़कों का निर्माण निर्वाचन क्षेत्र में किया है। ये सड़कें बिल्कुल हेमा मालिनी के गालों की तरह हैं। उनके इन बातों को सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मुस्कुराते हुए दिखे।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 मई को अपने भेंट मुलाकात अभियान के तहत बस्तर के भानपुरी में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने लोगों के लिए कई सुविधाओं की भी घोषणा की।