
रायपुर । अभी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की मां को गुजरे 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh Government,) की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अनिला भेड़िया (Minister Anila Bhedia,) की 84 वर्षीय माता नेकिन बाई का निधन (mother’s death) हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रही थी। मंगलवार को गृहग्राम कोसमी (डोंडी लोहरा) में उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख प्रकट किया है। भूपेश बघेल ने ईश्वर से नेकिन बाई नायक के शोकसंतप्त परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी
मंत्री अनिला भेड़िया की मां का अंतिम संस्कार कोसमीं के मुक्तिधाम (Muktidham) में किया जाएगा। इसके लिए वहां तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुक्तिधाम में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो चुके हैं। अनिला भेड़िया उस क्षेत्र की बड़े जनाधार वाली नेता मानी जाती हैं ऐसे में वहां बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठी होना स्वभाविक है। जिला मुख्यालय से भी तमाम लोग वहां पहुंचे हैं।