मिलिंद गाबा ने किया T सीरीज के ऑफिस में किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो…
मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा विवादों पर घिरते नजर आ रहे है, दरअसल मिलिंद गाबा हाल ही में एक मीटिंग में शामिल होने टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचे थे। वहां मौजूद सोर्स ने बताया कि बीच मीटिंग में सिंगर शराब पीने लगे। जैसे ही मीटिंग में बैठे लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, वैसे ही सिंगर ने अपना आपा खो दिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। मिलिंद गाबा का जो वीडियो जो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि मिलिंद एक मीटिंग रूम में बैठे हैं, जहां उनसे आस-पास कई लोग बैठे हैं. तभी बातचीत के दौरान अचानक मिलिंद अपनी जेब से एक बोतल जैसी चीज निकालते हैं और कुछ पीने लगते हैं. हालांकि वह क्या पी रहे हैं, इसपर कुछ भी साफ तौर पर फिलहाल कहा नहीं जा सकता है. वहीं इसके तुरंत बाद मिलिंद के साथ बैठा शख्स कुछ बोलने लगता है, जिसके बाद मिलिंद उसपर हावी हो जाते हैं और गुस्से में कुर्सी से खड़े हो जाते हैं और बहस करने लगते हैं.
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में YELLOW अलर्ट,2-3 दिन भारी बारिश की चेतावनी…