WhatsApp पर Meta AI अब बोलकर देगा जवाब, मशहूर हस्तियों की आवाज भी चुन सकेंगे
WHATSAPP UPDATE NEWS. सोशल मीडिया एप को लगातार अपडेट किया जा रहा है। इसी क्रम में मेटा ने वॉट्सएप (WhatsApp) पर एआई असिस्टेंट में वॉयस व फोटो एडिटिंग सुविधाएं जोड़ी हैं। इससे रियल टाइम में मेटा एआई से बात कर सकेंगे और अपने सवालों के जवाब भी ले सकेंगे। इसके लिए दुनिया भर की मशहूर हस्तियों की आवाजों में से चुनने का विकल्प भी होगा। इसके अलावा फोटो एडिटिंग की मदद से बैकग्राउंड से अजनबी को हटा सकेंगे।
दरअसल WhatsApp में Meta AI वॉयस कमांड आ गया, जिससे आप मेटा एआई से बोलकर भी बातें कर सकेंगे। एक रिपोर्ट में कहा है कि मेटा एआई में वॉयस मोड आ गया है। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक मेटा एआई के नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.18.18 पर देखा जा सकता है। इसके अलावा भी इससे कई तरह के लाभ मिलेंगे।
इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि Meta AI के बटन पर क्लिक करने के बाद वॉयस कमांड का एक ऑप्शन नजर आ रहा है। इस पर टैप करने के बाद एक वेबफॉर्म बन रही है जिसमें वॉयस के मॉड्यूलेशन को देखा सकता है। पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि मेटा एआई का वॉयस मोड 10 भाषाओं को सपोर्ट करेगा।