छत्तीसगढ़
MEMES VIRAL: बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेने का बाबा..रायपुर पुलिस ने चलाया अभियान…
रायपुर- इन दिनों रायपुर पुलिस विशेष अभियान “सजग रायपुर,सतर्क रायपुर” चला रही है. जिसमे रायपुर पुलिस राजधानी के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है. इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने आज ट्विटर पर एक memes पोस्ट किया है. जिसमे सतर्क रहने की सलाह दी है…
इस viral memes पोस्ट में लिखा है कि…”रिस्क बिलकुल नही लेने का बाबा..किसी भी किरायेदार को बिना वेरिफिकेशन कराये न रखे”.
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले ही रायपुर पुलिस ने शहर को सुरक्षित रखने के लिए मकानमालिक को किरायेदार की पूरी जानकारी थाने में जमा करने के निर्देश दिए थे. 15 दिन के अंदर जानकारी जमा न किए जाने पर मकान मालिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाने की बात कही गई थी।